स्त्री-शिक्षा पर एक पोस्टर तैयार कीजिए।

आज समाज में स्त्री शिक्षा की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। हम इस तथ्य को पोस्टर में लिखे नारों से अच्छी प्रकार समझ सकते हैं। जैसे कि

1. नारी शक्ति है महान


हम सब मिल करें उसका सम्मान


2. नारी को जो समझे दुर्बल


उसको समझो तुम बेअक्ल


3. नारी के होने से शिक्षित


हो रहा आज स्वच्छ भारत


4. नारी आज शिक्षा के हथियार से हो सुसज्जित


बन रही है दुष्टों के लिए आफत


5. हमारा है यह पुनीत कर्तव्य


बच्चियों को समझें बच्चों के लगभग


6. बच्चियों को बचायें हम सब


बाकि का काम कर लेंगी बच्चियां सब


7. ईश्वर की नजर में जब हैं सब बराबर


तो बच्चे-बच्चियों में हम क्यों करें अन्तर


8. बच्चा है भाग्य से


तो बच्ची है सौभाग्य से


12